Posts

Showing posts from 2021

Diwali Celebration

Image
In schools and classes festival plays a major role. As young children and kids are supposed to fulfill the rejoice of this festival properly and maintain its authenticity. It is seen at times that people forget that our culture depicts our nationhood and therefore these things are not to ignore the Sanskrit that we have to carry on with. And should respect whatever the culture teachers us. It is therefore celebrated in school always. Students participate in the festival celebration and are rejoiced with the same as well. This kind of festivals cheer everyone out and love the way it is celebrated. Let's have a glimpse of DIWALI CELEBRATION by little champs of classes III to V.

World Vegan day - 01 November 2021

 

National Unity Day - 31 October 2021

 

Valmiki Jayanti - 20 October 2021

 

Eid - 19 October 2021

 

कक्षा चौथी - नाटकीकरण

Image
नाटकीकरण का मतलब सिर्फ उसका प्रदर्शन नहीं होता बल्कि भाषा सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा होता है। इसमें बच्चों को बोलने के लिए प्रोत्साहन मिलता है और उन्हें मौका मिलता है कि वे सीमित भाषा के साथ भी अमौखिक संवाद साधनों जैसे कि शारीरिक गतिविधियों और चेहरे के हाव-भाव का इस्तेमाल करते हुए अपनी बात को संप्रेषित कर सकें। कक्षा चौथी के छात्रों को पाठ 'संगठन  में शक्ति' (शरीर के विभिन्न अंगों) से संबंधित नाट्य मंचन गतिविधि करवाई गई । जिसमें छात्रों को अलग-अलग समूह में विभाजित किया गया था। छात्रों ने गतिविधि में बड़े ही उत्साह से भाग लिया तथा पात्रों के चरित्र चित्रण को बखूबी निभाया। गतिविधि के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ा  और उन्हें यह भी जानकारी प्राप्त हुई की  हमारे शरीर के सभी अंग महत्वपूर्ण हैं। किसी एक की भी अनुपस्थिति या गैरमौजूदगी पूरे शरीर के संचालन को नष्ट कर देती है।

कक्षा पाँचवीं - नाटकीकरण

Image
नाटकीकरण का मतलब सिर्फ उसका प्रदर्शन नहीं होता बल्कि भाषा सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा होता है। इसमें बच्चों को बोलने के लिए प्रोत्साहन मिलता है और उन्हें मौका मिलता है कि वे सीमित भाषा के साथ भी अमौखिक संवाद साधनों जैसे कि शारीरिक गतिविधियों और चेहरे के हाव-भाव का इस्तेमाल करते हुए अपनी बात को संप्रेषित कर सकें। कक्षा पाँचवीं के छात्रों को पाठ 'शतरंज में मात' (राजा कृष्णदेव व तेनालीराम) से संबंधित नाट्य मंचन गतिविधि करवाई गई । जिसमें छात्रों को अलग-अलग समूह में विभाजित किया गया था। छात्रों ने गतिविधि में बड़े ही उत्साह से भाग लिया तथा पात्रों के चरित्र चित्रण को बखूबी निभाया।