Posts

Showing posts from May, 2023

महान स्वतंत्रता सेनानी

Image
भारत में स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों ने अपने बलिदान से देश को स्वतंत्र बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है। इन महान स्वतंत्रता सेनानियों में भगत सिंह, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, जवाहरलाल नेहरू, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, लाला लाजपत राय, लाल बहादुर शास्त्री और बाल गंगाधर तिलक सरोजिनी नायडू , महारानी लक्ष्मीबाई आदि  शामिल हैं। कक्षा पाँचवीं के छात्रों को पाठ हमारे राष्ट्रपिता से  महान स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित गतिविधि करवायी गई । छात्रों को विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों व देश की आज़ादी में उनके योगदान के बारे में ज्ञात हुआ जिससे वे अनभिज्ञ थे ।सभी छात्रों ने उत्साहित होकर गतिविधि में भाग लिया और खेल- खेल में ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त की ।  

हिंदी, फ़्रेंच आईसीटी लर्निंग ज़ोन

Image
 आज तीसरी मंजिल पर कैंब्रिज विंग के कॉरिडोर में हिंदी ,आईसीटी और  फ़्रेंच लर्निंग जोन का आयोजन किया गया। इस क्षेत्र में छात्रों ने एक दूसरे के साथ बातचीत की और उन्हें    हिंदी ,आईसीटी और  फ़्रेंच में पढ़ाए जा रही विभिन्न अवधारणाओं से अवगत कराया गया। कक्षा ३, ४और ५के छात्रों ने वर्ण विच्छेद , विलोम शब्द , अनेक शब्दों के लिए एक शब्द , अनुच्छेद ,विशेषण आदि  विषयों को समझाया। इस गतिविधि ने छात्रों को अधिक आत्मविश्वासी बनने, अवधारणाओं को फिर से समझने और संचार कौशल में सुधार करने का अवसर दिया।

विराम चिन्ह गतिविधि

Image
विराम चिह्नों का भाषा में बहुत बड़ा योगदान होता है। लिखित जानकारी के भाव को ग्रहण करने में विराम चिह्न अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विराम चिन्हों के यथा स्थान लगे होने पर आसानी से भाव ग्रहण किया जाता है। यदि विराम चिह्नों को उल्टे-सीधे स्थान पर लगा दिया जाए या उनका प्रयोग ही न किया जाए तो लिखित जानकारी का सही-सही अर्थ ग्रहण करना दूभर हो जाता है। कक्षा चौथी के छात्रों को विराम चिन्ह से संबंधित गतिविधि करवायी गई जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग  लिया । छात्रों ने विभिन्न विराम चिन्हों के फ्लैश कार्ड बनाए । हर एक छात्र द्वारा एक वाक्य बोला गया जिसमें बाकी सभी छात्रों को उचित विराम चिन्ह बताना था । इस तरह से सभी छात्रों ने गतिविधि द्वारा खेल - खेल में विराम चिन्हों का प्रयोग जाना।