हिंदी, फ़्रेंच आईसीटी लर्निंग ज़ोन

 आज तीसरी मंजिल पर कैंब्रिज विंग के कॉरिडोर में हिंदी ,आईसीटी और  फ़्रेंच लर्निंग जोन का आयोजन किया गया। इस क्षेत्र में छात्रों ने एक दूसरे के साथ बातचीत की और उन्हें    हिंदी ,आईसीटी और  फ़्रेंच में पढ़ाए जा रही विभिन्न अवधारणाओं से अवगत कराया गया।

कक्षा ३, ४और ५के छात्रों ने वर्ण विच्छेद , विलोम शब्द , अनेक शब्दों के लिए एक शब्द , अनुच्छेद ,विशेषण आदि  विषयों को समझाया।

इस गतिविधि ने छात्रों को अधिक आत्मविश्वासी बनने, अवधारणाओं को फिर से समझने और संचार कौशल में सुधार करने का अवसर दिया।
















Comments

Popular posts from this blog

विराम चिह्न गतिविधि

विद्यालय में पुनः स्वागत है