Posts

Showing posts from April, 2024

ISKCON temple visit

Image
Students from classes 3 to 5 had the opportunity to visit the ISKCON temple today, where they were able to immerse themselves in a journey of spiritual learning and cultural exploration. This experience proved to be transformative for the young minds as they engaged in various activities such as listening and singing bhajans, meditation, and prayer, which filled them with positive energy. Witnessing the colorful rituals and ceremonies at the temple helped broaden their perspectives and instill a sense of respect for different faiths and beliefs. Overall, the visit to the ISKCON temple was not only educational but also a source of peace and gratitude for the rich spiritual heritage of India.

२६/४/२४ माह गतिविधि- कक्षा पाँचवीं

Image
       २६/४/२४ माह गतिविधि- कक्षा पाँचवीं कक्षा पाँचवीं के छात्रों ने अप्रैल माह की गतिविधि- भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया । भाषण का  विषय सतत विकास लक्ष्य ३ (एसडीजी३) (उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाली) पर आधारित था ।   सभी प्रतिभागियों ने विषय से संबंधित तथ्यों पर पूरे आत्मविश्वास से विचार प्रस्तुत किए । कक्षा तीसरी के छात्र की माताजी श्रीमती आस्था शर्मा ने अपना कीमती समय निकाला और गतिविधि का निर्णायक किया। इस गतिविधि द्वारा छात्रों की संवाद शक्ति का विकास हुआ तथा आत्मविश्वास  के स्तर में वृद्धि हुई ।    

कक्षा चौथी ( व्याकरण पार्क)

Image
  कक्षा चौथी में व्याकरण के अनेक विषयों पर गतिविधि का आयोजन किया गया । विद्यार्थियों को  संज्ञा , सर्वनाम, क्रिया , विशेषण के फ़्लैश कार्ड उठाने के लिए दिए गए ।सभी विद्यार्थियों को अपने - अपने कार्ड के अनुसार दो- दो शब्द बोलने थे ।इस गतिविधि द्वारा विद्यार्थी व्याकरण को व्यापक रूप से समझ पाने में सक्षम होंगे।