कक्षा तीसरी (व्याकरण गतिविधि)

 

कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों को संज्ञा एवं सर्वनाम गतिविधि द्वारा सिखाया गया ।इस गतिविधि के अंतर्गत विद्यार्थियों को अनेक शब्द इ-बोर्ड पर लिखकर निर्देश दिए गए। उन शब्दों में से विद्यार्थियों को संज्ञा और सर्वनाम के शब्द  छाँटकर अलग लिखना था। इस गतिविधि द्वारा सभी विद्यार्थी संज्ञा एवं सर्वनाम शब्दों की पहचान करने में सक्षम  होंगे।

































Comments

Popular posts from this blog

विराम चिह्न गतिविधि

विद्यालय में पुनः स्वागत है