२६/४/२४ माह गतिविधि- कक्षा पाँचवीं
२६/४/२४ माह गतिविधि- कक्षा पाँचवीं
कक्षा पाँचवीं के छात्रों ने अप्रैल माह की गतिविधि- भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया । भाषण का विषय सतत विकास लक्ष्य ३ (एसडीजी३) (उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाली) पर आधारित था ।
सभी प्रतिभागियों ने विषय से संबंधित तथ्यों पर पूरे आत्मविश्वास से विचार प्रस्तुत किए ।
कक्षा तीसरी के छात्र की माताजी श्रीमती आस्था शर्मा ने अपना कीमती समय निकाला और गतिविधि का निर्णायक किया।
इस गतिविधि द्वारा छात्रों की संवाद शक्ति का विकास हुआ तथा आत्मविश्वास के स्तर में वृद्धि हुई ।
Comments
Post a Comment