कक्षा चौथी ( व्याकरण पार्क)
कक्षा चौथी में व्याकरण के अनेक विषयों पर गतिविधि का आयोजन किया गया । विद्यार्थियों को संज्ञा , सर्वनाम, क्रिया , विशेषण के फ़्लैश कार्ड उठाने के लिए दिए गए ।सभी विद्यार्थियों को अपने - अपने कार्ड के अनुसार दो- दो शब्द बोलने थे ।इस गतिविधि द्वारा विद्यार्थी व्याकरण को व्यापक रूप से समझ पाने में सक्षम होंगे।
Comments
Post a Comment