विराम चिन्ह गतिविधि



विराम चिह्नों का भाषा में बहुत बड़ा योगदान होता है। लिखित जानकारी के भाव को ग्रहण करने में विराम चिह्न अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विराम चिन्हों के यथा स्थान लगे होने पर आसानी से भाव ग्रहण किया जाता है। यदि विराम चिह्नों को उल्टे-सीधे स्थान पर लगा दिया जाए या उनका प्रयोग ही न किया जाए तो लिखित जानकारी का सही-सही अर्थ ग्रहण करना दूभर हो जाता है।
कक्षा चौथी के छात्रों को विराम चिन्ह से संबंधित गतिविधि करवायी गई जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग 
लिया । छात्रों ने विभिन्न विराम चिन्हों के फ्लैश कार्ड बनाए । हर एक छात्र द्वारा एक वाक्य बोला गया जिसमें बाकी सभी छात्रों को उचित विराम चिन्ह बताना था । इस तरह से सभी छात्रों ने गतिविधि द्वारा खेल - खेल में विराम चिन्हों का प्रयोग जाना।






















































 

Comments

Popular posts from this blog

औषधीय पौधों पर एक अध्ययन

विद्यालय में पुनः स्वागत है

विराम चिह्न गतिविधि