कक्षा तीसरी (बैगलेस डे गतिविधि)
बैगलेस डे पर कक्षा तीसरी के छात्रों को सामुदायिक भवन के लिए चेक-इन सर्कल गतिविधि करवाई गई जिसमें बच्चों की मनोदशा ,भावनाओं और खुशी और दर्द के क्षणों को साझा करके छात्रों के बीच जुड़ाव की भावना पैदा करने के लिए सर्कल प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है।
इस गतिविधि के अंतर्गत बच्चों ने अपने-अपने अनुभव जैसे कि अपना जन्मदिन ,जब उन्हें चोट लगी ,व जब उनके माता-पिता ने उनकी बात नहीं मानी,जब उन्हें डांट पड़ी इस तरह के कई किस्सों को साझा किया और खूब मज़े किए।
Comments
Post a Comment