कक्षा पाँचवीं (व्याकरण बगीचा)
कक्षा
पाँचवीं के छात्रों को ‘व्याकरण बगीचा’ गतिविधि करवाई गईं ।इस गतिविधि के अंतर्गत छात्रों
को चार टीम में विभाजित कर उन्हें संज्ञा
, सर्वनाम ,क्रिया और विशेषण नाम दिए गए ।
छात्रों
को कक्षा में या अपने पास रखी वस्तुओं में से ही संज्ञा भेद सहित बताई ।अपने और मित्रों
के लिए सर्वनाम का प्रयोग कर वाक्य बना बनाए ,सहपाठियों के लिए उचित विशेषण बताए व
क्रियाएँ की गई जैसे लॉकर खोलना, लिखना , पढ़ना आदि ।
इस
गतिविधि से खेल - खेल में कुछ व्याकरणिक इकाइयों की पुनरावृत्ति की गई ।
Comments
Post a Comment