विशेषण के भेदों से संबंधित गतिविधि
कक्षा चौथी छात्रों को विशेषण के भेदों से संबंधित गतिविधि करवाई गई जिसमें छात्रों को तीन भागों में विभाजित किया गया और एक -एक विशेषण के भेद जैसे गुणवाचक विशेषण, संख्यावाचक विशेषण और परिमाणवाचक विशेषण के शब्दों से कहानी बनाकर सुनानी थी। तीनों टीमों के छात्रों ने बड़े ही उत्साह से इस गतिविधि में भाग लिया बड़ी ही रोचक ढंग से प्रस्तुत की।
Comments
Post a Comment