हिंदी सप्ताह - हँसो और हमें हँसाओ

हँसना हमारे व्यक्तित्व के निर्माण के लिए बहुत आवश्यक है। हँसी से हम अपने जीवन को चमत्कारी ढंग से परिवर्तित भी कर सकते हैं। मुस्कुराहट एक ऐसी वस्तु है जिसे हम सबको मुफ़्त दे सकते हैं। अगर हम अपने जीवन में मुस्कुराने को एक अभिन्न अंग बना लेंगे तो हम निश्चित ही बहुत ऊँचाइयों तक जाएँगे और हमारे आत्मविश्वास में भी एक अनूठी वृद्धि होगी। ऐसा ही खुशनुमा माहौल बनाने के लिए हिंदी सप्ताह के अंतर्गत कक्षा पाँचवीं के छात्रों को गतिविधि करवाई गई 'हँसो और हमें हँसाओ'।छात्रों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गतिविधि में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया तथा यह भी ज्ञात हुआ की जीवन में खुश रहने के लिए हंसना कितना जरूरी है।
























 

Comments

Popular posts from this blog

विराम चिह्न गतिविधि

विद्यालय में पुनः स्वागत है