कक्षा पाँचवीं पाठ्यक्रम गतिविधि (मुहावरे)
मुहावरे की गतिविधियाँ छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये उनकी भाषा कौशल को बेहतर बनाने में मदद करती हैं। यह उनकी शब्दावली को बढ़ाती हैं और संचार कौशल को मजबूत करती हैं। मुहावरों की गतिविधियाँ छात्रों की रचनात्मकता और सोच क्षमता को भी बढ़ावा देती हैं।
कक्षा पाँचवीं के छात्रों को मुहावरे गतिविधि करवायी गई जिसके अंतर्गत छात्रों को चित्र देखकर मुहावरे बताने थे । इस गतिविधि के अन्तर्गत सभी छात्रों ने अलग -अलग मुहावरों के चित्र बनाए व हर छात्र से उससे संबंधित मुहावरा पूछा गया और छात्रों ने खेल -खेल में विभिन्न मुहावरों के बारे में जाना ।
Comments
Post a Comment