वृक्षाबंधन उत्सव

भाइयों और बहनों के बीच के बंधन का जश्न  मनाने वाले त्योहार रक्षा बंधन के दौरान पेड़ को राखी बाँधना एक परंपरा है। यह प्रथा मानव और प्रकृति के बीच संबंध और संरक्षण का प्रतीक है। यह पर्यावरण के प्रति गहरा सम्मान दर्शाता है और हमारे जीवन में पेड़ों की पोषण संबंधी भूमिका को स्वीकार करता है। पेड़ को राखी बाँधकर, लोग प्रकृति के उपहारों के लिए आभार व्यक्त करते हैं और अपने उत्सवों के हिस्से के रूप में प्राकृतिक दुनिया का सम्मान और संरक्षण करना चाहते हैं।

आज डी ए वी पुष्पांजलि के प्रांगण में ए पी जे अब्दुल कलाम आज़ाद पार्क में कक्षा चौथी के छात्रों ने पेड़ों पर राखी बाँधी तथा यह प्रण लिया कि वे पेड़ - पौधों की सुरक्षा हेतु पेड़ों के तनों पर कुछ भी   नहीं लिखेंगे , उनको काटने से बचाएँगे , उनकी सूखी पत्तियों और टहनियों को जलाने की जगह खाद बनाएँगे ।























 

Comments

Popular posts from this blog

विराम चिह्न गतिविधि

विद्यालय में पुनः स्वागत है