कक्षा तीसरी (मई महीने की गतिविधि) १३/०५/२४
मौखिक अभिव्यक्ति जीवन का अहम हिस्सा है। विद्यार्थी जीवन में वाचन-कला का अभ्यास न केवल आत्मविश्वास में अभिवृद्धि करता है, वरन वाचन-कौशल के स्तर को अच्छा बनाता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए १३ मई को कक्षा तीसरी अ में कविता-वाचन प्रतियोगिता की गतिविधि करवाई गई। विषय सतत विकास लक्ष्य ६ ( स्वच्छ जल एवं स्वच्छता) से संबंधित कविता का विद्यार्थियों द्वारा भावपूर्ण प्रस्तुतिकरण किया गया। विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर पोस्टर व हैड गियर सहित जोश और उमंग के साथ ही कविता – वाचन से अध्ययन- अध्यापन को अत्यंत रोचक बना दिया।
Comments
Post a Comment