कक्षा चौथी हिंदी सप्ताह गतिविधि
समूह में कार्य करना विद्यार्थियों को सोचने, संवाद कायम करने, समझने और विचारों का आदान–प्रदान करने और निर्णय लेने के लिए प्रेरित करने का प्रभावी तरीका है। सामूहिक गतिविधियों द्वारा छात्र दूसरों को सिखा भी सकते हैं और उनसे सीख भी सकते हैं: यह सीखने का एक सशक्त और सक्रिय तरीका है।
कक्षा चौथी के छात्रों ने हिंदी सप्ताह के अंतर्गत सामूहिक गतिविधि 'दीपों का पर्व' में बड़े उत्साह से भाग लिया। छात्रों ने दीपों की अवली से क्या समझते हैं , दीपों का हमारे जीवन में क्या महत्व है तथा दीप व मिट्टी के बर्तन किसके द्वारा निर्मित किए जाते हैं बताया व समझाया।
Comments
Post a Comment