कक्षा पाँचवीं - गतिविधि ( व्याकरण खेल )

गतिविधियों से विद्यार्थियों का मानसिक तनाव तो कम होता ही है साथ ही शारिरिक तंदरुस्ती भी बरक़रार रहती हैl इससे विद्यार्थियों के काम काज के तरीके और व्यव्हार में काफी सुधार आता हैl  पढ़ाई से थके दिमाग के लिए गतिविधि एनर्जी बूस्टर का काम करती हैं,समय का सही प्रबंधन सीखने में मदद मिलती है, विद्यार्थी अपने भीतर छुपी विभिन्न रुचियों को खोज पाते हैं, आत्मविश्वास में वृद्धि होती है लक्ष्य निर्धारित करने में मदद मिलती है और विद्यार्थी सामूहिक रूप से कार्य करना सीखते हैं।
कक्षा पाँचवीं के छात्रों को व्याकरण से संबंधित गतिविधि (लूडो) करवाई गई।इस गतिविधि के माध्यम से
 बच्चों की व्याकरणिक बिन्दुओं( संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण) की समझ के बारे में ज्ञात हुआ।
























 

Comments

Popular posts from this blog

विराम चिह्न गतिविधि

विद्यालय में पुनः स्वागत है