व्याकरण संबंधित गतिविधि
कक्षा पाँचवीं के विद्यार्थियों को व्याकरण संबंधित गतिविधि करवाई गई व गतिविधि को वभिन्न नाम दिए गए जैसे विलोम कछुआ ,विलोम पुष्प , विलोम मोर ,विलोम चूजा व पर्यायवाची कछुआ ,पर्यायवाची जिराफ़ आदि | गतिविधि में सभी विद्यर्थियों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया व विद्यार्थी ही शिक्षक व शिक्षिका बने और बच्चों से प्रश्न पूछे | इस गतिविधि में बच्चों की रचनात्मकता अभिव्यक्ति व आत्मविश्वास सराहनीय है |
Comments
Post a Comment