पाठ -बुआ का पत्र से संबंधित गतिवधि |
कक्षा तीसरी के छात्रों को पाठ बुआ का पत्र से संबंधित गतिविधि करवाई गई | सभी छात्रों ने इस गतिविधि में बड़े ही उत्साह से भाग लिया | गतिविधि में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता व सृजनात्मकता अभिव्यक्ति द्वारा अपनी कला का भरपूर प्रदर्शन किया और अखरोट ,पिस्ता और मूँगफ़ली के छिलकों से छोटे -छोटे जीव -जंतु जैसे चूहा ,
खरगोश ,चिड़ियाँ , मधुमक्खी ,तितली ,कछुआ , झांझा ,कीट आदि बनाए।
Comments
Post a Comment