Activity of the month (Role reversal)
गतिविधियों से विद्यार्थियों का मानसिक तनाव तो कम होता ही है साथ ही शारिरिक तंदरुस्ती भी बरक़रार रहती हैl इससे विद्यार्थियों के काम काज के तरीके और व्यव्हार में काफी सुधार आता हैl पढ़ाई से थके दिमाग के लिए गतिविधि एनर्जी बूस्टर का काम करती हैं,समय का सही प्रबंधन सीखने में मदद मिलती है, विद्यार्थी अपने भीतर छुपी विभिन्न रुचियों को खोज पाते
हैं, आत्मविश्वास में वृद्धि होती है लक्ष्य निर्धारित करने में मदद मिलती है और विद्यार्थी सामूहिक रूप से कार्य करना सीखते हैं।
कक्षा तीसरी के छात्रों ने नवंबर माह की गतिविधि में बड़े ही उत्साह से भाग लिया और बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया।
गतिविधि में प्रथम स्थान पर विवान गुप्ता और चैतन्य भंडारी आए हैं।
द्वितीय स्थान पर अवनी जैन और जेविश खन्ना आए हैं ।
तृतीय स्थान पर प्रणय भल्ला और पीहू कुकरेती आए हैं ।
Comments
Post a Comment