Posts

Showing posts from July, 2022

कक्षा पाँचवीं - गतिविधि ( व्याकरण खेल )

Image
गतिविधियों से विद्यार्थियों का मानसिक तनाव तो कम होता ही है साथ ही शारिरिक तंदरुस्ती भी बरक़रार रहती हैl इससे विद्यार्थियों के काम काज के तरीके और व्यव्हार में काफी सुधार आता हैl   पढ़ाई से थके दिमाग के लिए गतिविधि एनर्जी बूस्टर का काम करती हैं, समय का सही प्रबंधन सीखने में मदद मिलती है, विद्यार्थी अपने भीतर छुपी विभिन्न रुचियों को खोज पाते  हैं, आत्मविश्वास में वृद्धि होती है लक्ष्य निर्धारित करने में मदद मिलती है और विद्यार्थी  सामूहिक रूप से कार्य करना सीखते हैं। कक्षा पाँचवीं के छात्रों को व्याकरण से संबंधित गतिविधि (लूडो) करवाई गई।इस गतिविधि के माध्यम से  बच्चों की व्याकरणिक बिन्दुओं( संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण) की समझ के बारे में ज्ञात हुआ।  

कक्षा तीसरी - गतिविधि ( शब्द खेल )

Image
पाठयक्रम गतिविधियाँ विद्यार्थियों के रचनात्मक विचारों को उत्तेजित करके, उनके सामाजिक और संगठनात्मक कौशल में सुधार करके, उनकी रुचियों और प्रतिभाओं को विकसित करके,  कुछ ऐसा करने का अवसर प्रदान करती हैं जिससे विद्यार्थी वास्तव में आनंद लेते हैं। कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों को व्याकरणिक बिंदुओं से संबंधित गतिविधि शब्द खेल करवाई गई। सभी विद्यार्थियों ने इस गतिविधि में बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। खेल द्वारा किए जाने वाले कार्य से विद्यार्थियों की शारीरिक मानसिक सामाजिक और आध्यात्मिक शक्तियां क्रियाशील होती हैं ।उनके कार्य और विचार में सामंजस्य स्थापित होता है और वे प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हैं।  

पारस्परिक शिक्षण क्षेत्र

Image
  कक्षा 3, कैम्ब्रिज के छात्रों ने एक पारस्परिक शिक्षण क्षेत्र बनाया, जहाँ उन्होंने विभिन्न विषयों में अपनी शिक्षा प्रदर्शित की। छात्रों ने अन्य कक्षाओं के साथ-साथ अन्य कक्षाओं के छात्रों का भी दौरा किया। एक फलदायी और पारस्परिक शिक्षा हुई जहाँ छात्रों को अपने ज्ञान के क्षितिज का विस्तार करने का अवसर मिला।