Posts
Showing posts from October, 2021
कक्षा चौथी - नाटकीकरण
- Get link
- X
- Other Apps
नाटकीकरण का मतलब सिर्फ उसका प्रदर्शन नहीं होता बल्कि भाषा सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा होता है। इसमें बच्चों को बोलने के लिए प्रोत्साहन मिलता है और उन्हें मौका मिलता है कि वे सीमित भाषा के साथ भी अमौखिक संवाद साधनों जैसे कि शारीरिक गतिविधियों और चेहरे के हाव-भाव का इस्तेमाल करते हुए अपनी बात को संप्रेषित कर सकें। कक्षा चौथी के छात्रों को पाठ 'संगठन में शक्ति' (शरीर के विभिन्न अंगों) से संबंधित नाट्य मंचन गतिविधि करवाई गई । जिसमें छात्रों को अलग-अलग समूह में विभाजित किया गया था। छात्रों ने गतिविधि में बड़े ही उत्साह से भाग लिया तथा पात्रों के चरित्र चित्रण को बखूबी निभाया। गतिविधि के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ा और उन्हें यह भी जानकारी प्राप्त हुई की हमारे शरीर के सभी अंग महत्वपूर्ण हैं। किसी एक की भी अनुपस्थिति या गैरमौजूदगी पूरे शरीर के संचालन को नष्ट कर देती है।
कक्षा पाँचवीं - नाटकीकरण
- Get link
- X
- Other Apps
नाटकीकरण का मतलब सिर्फ उसका प्रदर्शन नहीं होता बल्कि भाषा सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा होता है। इसमें बच्चों को बोलने के लिए प्रोत्साहन मिलता है और उन्हें मौका मिलता है कि वे सीमित भाषा के साथ भी अमौखिक संवाद साधनों जैसे कि शारीरिक गतिविधियों और चेहरे के हाव-भाव का इस्तेमाल करते हुए अपनी बात को संप्रेषित कर सकें। कक्षा पाँचवीं के छात्रों को पाठ 'शतरंज में मात' (राजा कृष्णदेव व तेनालीराम) से संबंधित नाट्य मंचन गतिविधि करवाई गई । जिसमें छात्रों को अलग-अलग समूह में विभाजित किया गया था। छात्रों ने गतिविधि में बड़े ही उत्साह से भाग लिया तथा पात्रों के चरित्र चित्रण को बखूबी निभाया।
International day of non-violence with Mahatma Gandhi Birthday - 2 October 2021
- Get link
- X
- Other Apps