गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐं
गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है। यह त्यौहार भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है किन्तु महाराष्ट्र में बडी़ धूमधाम से मनाया जाता है। पुराणों के अनुसार इसी दिन गणेश का जन्म हुआ था।गणेश चतुर्थी पर हिन्दू भगवान गणेशजी की पूजा की जाती है। कई प्रमुख जगहों पर भगवान गणेश की बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाती है। इस प्रतिमा का नौ दिनों तक पूजन किया जाता है। बड़ी संख्या में आस पास के लोग दर्शन करने पहुँचते है। नौ दिन बाद गानों और बाजों के साथ गणेश प्रतिमा को किसी तालाब इत्यादि जल में विसर्जित किया जाता है।
भगवान गणेश के 12 नाम और उनके अर्थ
भगवान गणेश को अलग-अलग राज्यों में 12 अलग-अलग नामों से जाना जाता है । नारद पुराण में भगवान गणेश जी के 12 नामों का उल्लेख किया गया है जो कि इस प्रकार है।
सुमुख – सुंदर मुख वाले
एकदंत – एक दंत वाले
कपिल – कपिल वर्ण वाले
गज कर्ण – हाथी के कान वाले
लंबोदर- लंबे पेट वाले
विकट – विपत्ति का नाश करने वाले
विनायक – न्याय करने वाले
धूम्रकेतू- धुंए के रंग वाले पताका वाले
गणाध्यक्ष- गुणों और देवताओं के अध्यक्ष
भाल चंद्र – सर पर चंद्रमा धारण करने वाले
गजानन – हाथी के मुख वाले
विघ्ननाशक- विघ्न को खत्म करने वाले
Comments
Post a Comment