Posts

Showing posts from December, 2025

गतिविधि कक्षा चौथी (अपने पसंदीदा कार्टून पात्र/कार्टून )

Image
दिनांक ११/१२/२५ कक्षा चौथी में  अपने पसंदीदा कार्टून पात्र/कार्टून  विषय पर एक रोचक गतिविधि करवाई गई। इस गतिविधि में विद्यार्थियों ने अपने मनपसंद कार्टून चरित्र का चित्र बनाया, उसके गुणों के बारे में बोला तथा कुछ विद्यार्थियों ने छोटे-छोटे वाक्य भी लिखे। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और आगे आकर आत्मविश्वास से अपनी बात रखी। इस गतिविधि से विद्यार्थियों की  रचनात्मकता ,  भाषा-अभिव्यक्ति ,  कल्पनाशक्ति  और  आत्मविश्वास  में वृद्धि हुई। साथ ही उनकी  बोलने व लिखने की क्षमता  में भी सुधार हुआ और सीखना आनंददायक बन गया।