व्याकरणिक गतिविधि ( कक्षा चौथी)
हिंदी व्याकरण गतिविधि पर रिपोर्ट दिनांक २७/१२/२५ को कक्षा चौथी में हिंदी व्याकरण से संबंधित एक रोचक क्विज़ गतिविधि आयोजित की गई। इस गतिविधि में विद्यार्थियों को बारी-बारी से ऑनलाइन बोर्ड पर आकर प्रश्न हल करने का अवसर दिया गया। प्रश्न संज्ञा, क्रिया ,सर्वनाम और विशेषण पर आधारित थे। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और गतिविधि से उनका आत्मविश्वास व व्याकरण ज्ञान बढ़ा।