कक्षा पाँचवीं( हिंदी दिवस गतिविधि)

कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने हिंदी दिवस के अवसर पर पोस्टर निर्माण गतिविधि में भाग लिया। बच्चों ने रंग-बिरंगे पोस्टरों पर हिंदी भाषा के महत्व, उसकी सुंदरता और हमारे जीवन में उसकी भूमिका को दर्शाया। पोस्टरों पर प्रेरक नारे लिखे गए जैसे – “हिंदी है हमारी शान”, “हिंदी से ही है भारत की पहचान”, “हिंदी को अपनाएँ, देश को आगे बढ़ाएँ”। विद्यार्थियों ने चित्रों और स्लोगनों के माध्यम से यह संदेश दिया कि हिंदी न केवल हमारी मातृभाषा है बल्कि हमारी संस्कृति और एकता की पहचान भी है। इस गतिविधि ने बच्चों की रचनात्मकता और प्रस्तुति कौशल को निखारा तथा हिंदी भाषा के प्रति गर्व और सम्मान की भावना को और मजबूत किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने अपने पोस्टर प्रदर्शित किए और सभी ने उत्साहपूर्वक हिंदी दिवस मनाया।