Posts

Showing posts from October, 2023

भाषण प्रतियोगिता

Image
छात्रों के लिए भाषण प्रतियोगिता एक ऐसा आयोजन है जहाँ प्रतिभागी तैयार भाषण  सुनाकर अपने सार्वजनिक बोलने के कौशल का प्रदर्शन करते हैं। यह  छात्रों के लिए  अपनी संचार क्षमताओं में सुधार करने और दर्शकों के सामने बोलने में आत्मविश्वास हासिल करने का एक मंच है। भाषण प्रतियोगिताएँ छात्रों के लिए अपनी वक्तृत्व प्रतिभा को अभिव्यक्त करने का एक उत्कृष्ट तरीका है। कक्षा पाँचवीं के छात्र- छात्राओं के लिए  हिंदी भाषण  प्रतियोगिता  आयोजित की  गई । इस अवसर पर बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया व कुछ विषयों जैसे शिक्षा में टेक्नोलॉजी का महत्व, अन्य देशों की तुलना में हमारा भारत किस प्रकार पर्वों के त्योहार को अपनाता है, वन ही जीवन है आदि पर भाषण तैयार किया। प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगियों को स्पष्टता, अभिव्यक्ति, आवाज के उतार- चढ़ाव, भावना और समग्र प्रस्तुति जैसे गुणों पर अंक दिए जाते हैं।

दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ

Image
  दशहरा (विजयादशमी व आयुध-पूजा) हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। अश्विन (क्वार) मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को इसका आयोजन होता है। भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरान्त महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी। इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है।

नाटक मंचन

Image
 छात्रों में रचनात्मकता, नवीन शिक्षण, आलोचनात्मक सोच और तार्किक तर्क को प्रोत्साहित करने के लिए , नाटक और कलाएँ शिक्षा प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नाटक में भाग लेना एवं नाटक देखना दोनों ही क्रियायें बच्चों में आलोचनात्मक चिंतन एवं उनके सौंदर्य बोध को बढ़ाती है। इस प्रकार यह कहा जा सकता है कि नाट्य शिक्षा बालक के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है।