कक्षा चौथी (दूध से बनी चीज़ों व मिठाइयों की सूची)
कक्षा चौथी के छात्रों को पाठ हाकिम का न्याय से संबंधित गतिविधि करवायी गयी । इस गतिविधि में बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया व उन्होंने ये भी जाना कि दूध से क्या- क्या चीज़ें बनती हैं और कौन - कौन सी मिठाइयाँ बनती हैं ।