"भाषण" वह विधा है, जिसमें किसी विषय का धाराप्रवाह रुप में विवरण करते हुए, विचारों तथा तथ्यों को लोगो के सामने व्यक्त किया गया हो।” दूसरों के सामने बात करने की हिचकिचाहट को दूर करने के लिये भी भाषण पढ़ना, सुनाना या इसका वर्णन करना एक अच्छा कार्य है और भाषणों द्वारा आप विभिन्न विषयों जैसे कि – सामाजिक, राष्ट्रीय, माँ, शिक्षक का महत्व, पारंपरिक उत्सव, जानवर, प्रसिद्ध स्थल, ऐतिहासिक स्मारक, भारतीय संस्कृति, प्रसिद्ध व्यत्कित्व, स्वतंत्रता सेनानी, हर्षोल्लास के पर्व आदि पर अपने सामान्य ज्ञान को भी बढ़ा सकते हैं। कक्षा तीसरी के कैंब्रिज इंटरनेशनल श्रंखला के छात्रों ने मासिक गतिविधि भाषण प्रतियोगिता( विषय -पुस्तकें हमारी सच्ची मित्र) में बड़े उत्साह से भाग लिया । प्रथम स्थान प्राप्त किया १.अवनी जैन २. प्रखर धमीजा द्वितीय स्थान प्राप्त किया १. अरनव अनेजा २. चैतन्य भंडारी ३. गौरंग कौशिक तृतीय स्थान प्राप्त किया १. आर्याही खन्ना २. जीवीश खन्ना ३. प्रणय भल्ला