Posts

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ

Image
 नया साल आपके जीवन में नई रोशनी, नई ऊर्जा और नई उम्मीदें लेकर आए। बीते साल की सारी परेशानियाँ पीछे छूट जाएँ और आने वाला हर दिन खुशियों से भर जाए। आपका हर सपना पूरा हो, हर प्रयास सफल हो, स्वास्थ्य अच्छा रहे, और जीवन में प्रेम, शांति व संतोष बना रहे। 2026 आपके लिए मुस्कान की वजह बने, सफलता की नई ऊँचाइयाँ छुए, और हर दिन कुछ सुंदर सिखाकर जाए। इस नए वर्ष में आप और आपके परिवार को ढेर सारी खुशियाँ, अच्छा स्वास्थ्य और अनगिनत सफलताएँ प्राप्त हों। नव वर्ष 2026 मंगलमय हो! 🌸✨

गतिविधि कक्षा चौथी (अपने पसंदीदा कार्टून पात्र/कार्टून )

Image
दिनांक ११/१२/२५ कक्षा चौथी में  अपने पसंदीदा कार्टून पात्र/कार्टून  विषय पर एक रोचक गतिविधि करवाई गई। इस गतिविधि में विद्यार्थियों ने अपने मनपसंद कार्टून चरित्र का चित्र बनाया, उसके गुणों के बारे में बोला तथा कुछ विद्यार्थियों ने छोटे-छोटे वाक्य भी लिखे। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और आगे आकर आत्मविश्वास से अपनी बात रखी। इस गतिविधि से विद्यार्थियों की  रचनात्मकता ,  भाषा-अभिव्यक्ति ,  कल्पनाशक्ति  और  आत्मविश्वास  में वृद्धि हुई। साथ ही उनकी  बोलने व लिखने की क्षमता  में भी सुधार हुआ और सीखना आनंददायक बन गया।

व्याकरणिक गतिविधि ( कक्षा चौथी)

Image
हिंदी व्याकरण गतिविधि पर रिपोर्ट दिनांक २७/१२/२५ को कक्षा चौथी में  हिंदी व्याकरण से संबंधित एक रोचक क्विज़ गतिविधि आयोजित की गई। इस गतिविधि में विद्यार्थियों को बारी-बारी से ऑनलाइन बोर्ड पर आकर प्रश्न हल करने का अवसर दिया गया। प्रश्न संज्ञा, क्रिया ,सर्वनाम और विशेषण  पर आधारित थे। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और गतिविधि से उनका आत्मविश्वास व व्याकरण ज्ञान बढ़ा।